Next Story
Newszop

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 118 शिक्षकों का हुआ सम्मान

Send Push

धमतरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 118 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक रंजना साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन, भाजपा महामंत्री महेंद्र पंडित, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसडीएम पीयूष तिवारी एवं डीईओ अभय कुमार जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंच पर उपस्थित थे।

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बच्चों में संस्कार, ऊर्जा और कौशल का विकास करना उनकी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प का उल्लेख करते हुए युवाओं को योग और खेलकूद गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शिक्षक ही वह शक्ति हैं, जिन्होंने देश को बड़े पदों पर आसीन लोगों को तैयार किया है। आने वाले वर्षों में धमतरी जिले के शिक्षक फिर से शिक्षा क्षेत्र में नया इतिहास रचेंगे। इस कार्यक्रम को मंचस्थ अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान गर्व की बात है। जिले के सभी स्कूलों को डिजिटलाइज करने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों के लिए स्पेस सेमिनार और इसरो भ्रमण की योजना भी बनाई जा रही है।

118 शिक्षकों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तर पर चयनित शिक्षादूत पुरस्कार के लिए धमतरी, नगरी, कुरूद एवं मगरलोड विकासखंड से तीन – तीन शिक्षक सहित कुल 12 चयनित शिक्षकों को श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रुपये नगद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर चयनित ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 7000 रुपये नगद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया। विकासखंड स्तर पर चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के आठ प्रधानपाठकों को सम्मानित किया गया। चार शिक्षकों को शिक्षा श्री पुरस्कार, शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के 18 प्राचार्यों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 सहित 118 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश देवांगन एवं आभार प्रदर्शन डीएमसी धमतरी देवेश सूर्यवंशी ने किया। इस कार्यक्रम में चारों ब्लाक के बीईओ, शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं विभाग के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now