Next Story
Newszop

अब अवकाश के दिनों में भी मिलेगी स्पीडपोस्ट और पार्सल बुकिंग की सुविधा

Send Push

पिथौरागढ़, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । डाक विभाग की ओर से जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब प्रधान डाकघर पिथौरागढ़ में रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी स्पीडपोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

डाक विभाग पर्वतीय जनपदों की भौगोलिक परिस्थितियों और आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्पीड पोस्ट और पार्सल जैसी महत्त्वपूर्ण सेवाएं लोगों को किसी भी दिन निर्बाध रूप से उपलब्ध हों। इसी के तहत पिथौरागढ़ प्रधान डाकघर में यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने बताया कि अब लोगों को अपनी जरूरी डाक सामग्री या पार्सल भेजने के लिए कार्यदिवसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। त्योहारों, छुट्टियों या अवकाश के दिनों में भी नागरिक इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now