– राज्यमंत्री गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों का भ्रमण कर सुनीं रहवासियों की समस्याएं
भोपाल, 12 मई . पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा है कि गोविंदपुरा क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम बनेगा. उन्होंने यह बात सोमवार को गोविंदपुरा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कहीं. राज्यमंत्री गौर निरंतर क्षेत्र का दौरा कर जनता से सीधे संवाद कर रही हैं. इससे मौके पर ही समस्याओं का निराकरण हो रहा है.
राज्यमंत्री गौर ने रजत विहार कॉलोनी के रहवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा की. उन्होंने दानिश नगर से भेल संगम चौराहा तक स्ट्रीट लाइट, कम्युनिटी हॉल में अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को स्विमिंगपूल एवं ऑडिटोरियम सुविधाओं की सौगात देने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्विमिंगपूल और ऑडिटोरियम के प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिल चुकी है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा. राज्यमंत्री गौर ने दौरे के दौरान केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्विमिंगपूल और ऑडिटोरियम निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने की बात कही.
राज्यमंत्री गौर ने अग्रवाल नगर में रहवासियों की बताई सीवेज नेटवर्क में सुधार, और सड़कों की मरम्मत जैसी आवश्यकताओं पर चर्चा की. जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिये स्पष्ट निर्देश दिए. कुंजन नगर फेस-1 में रहवासियों से आत्मीय भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं. सीवेज व्यवस्था, सड़कों का डामरीकरण, पार्क विकास, कम्युनिटी हॉल व नर्मदा जल लाइन सहित सभी मांगों पर अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए.
राज्यमंत्री गौर ने सुरेन्द्र गार्डन कॉलोनी के रहवासियों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं. कॉलोनी के चारों ओर बाउंड्रीवाल निर्माण एवं नालियों की सफाई, अतिक्रमण जैसी मांगों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
राज्यमंत्री ने बागसेवनिया में बनकर तैयार नई सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 2 जून को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जी की जन्मजयंती पर इसे शुरू कराया जाए. न्यू बागसेवनिया और अमराई के रहवासियों ने पेयजल संकट, सीवेज लाइन की मरम्मत, नाली निर्माण जैसी समस्याओं से अवगत कराया. इन मांगों पर अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए.
एमराल्ड पार्क के रहवासियों ने पेयजल समस्या, अधिक बिल और नगर निगम द्वारा अधिक चार्ज वसूली जैसी समस्याओं की जानकारी दी. रहवासियों ने पार्क के विकास का मुद्दा भी मंत्री के सामने रखा, उन्होंने तुरंत पार्क में हाईमास्ट, बेंच, झूले और ओपन जिम तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. साकेत नगर सेक्टर 9 ए और बी के रहवासियों ने नाली निर्माण, ओपन जिम, लाइब्रेरी, योगा हाल की मांग रखी. रहवासियों ने बताया कि पेयजल सप्लाई का समय बढ़ाया जाए. सभी मांगों पर अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री अधिक
विराट के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए नकुल मेहता, बोले – 'दीवानों के लिए अब पहले सा नहीं होगा क्रिकेट'
चीन को चूरन समझ जो ट्रंप कल तक तरेर रहे थे आंखें, कैसे हो गए इतने लाचार? अंदर की कहानी समझिए