धमतरी, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । गणेशोत्सव के समापन पर दूसरे दिन रविवार को भी धमतरी शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम जारी रहा। शहर के विभिन्न वार्डों एवं गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन स्थलों पर पहुंचे। नगर निगम धमतरी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते विसर्जन शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निगम ने रुद्री घाट पर क्रेन की व्यवस्था की थी, वहीं छोटे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आमातालाब, बानिया तालाब और शीतला तालाब में व्यवस्था की गई थी। निगम प्रशासन ने छोटे पंडालों की प्रतिमाओं को सुरक्षित ढंग से विसर्जन स्थल तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था भी की। साथ ही पूजा सामग्री के लिए अलग से कुंड बनाए गए, जिससे नदी और तालाबों में प्रदूषण न फैले।
महापौर रामू रोहरा स्वयं विसर्जन स्थलों पर पहुंचे और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निगम टीम की सक्रियता की सराहना की। निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि निगम के अधिकारी-कर्मचारी लगातार 24 घंटे सतर्क रहकर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित कर रहे थे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा जवानों की तैनाती रही। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सफाईकर्मी दल विसर्जन स्थलों और मार्गों पर लगातार सक्रिय रहे। चयनित मार्गों पर चूना छिड़काव और मार्किंग की गई, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो सके। निगम की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता टीम भी अलर्ट मोड पर रही।दूसरे दिन भी शहर के साथ-साथ दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। भक्तिमय माहौल और निगम की सुव्यवस्थित तैयारियों के चलते विसर्जन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Aadhaar Verification : आधार कार्ड असली है या नकली? धोखाधड़ी से बचने के लिए आजमाएं ये ज़रूरी सुझाव
15 सितंबर से UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, GPay-PhonePe यूजर्स फटाफट जान लें!
UPS Scheme: 10 साल नौकरी करने पर भी मिलेगी पेंशन, मासिक सैलरी वाली इस स्कीम में करें निवेश
एनडीए या इंडिया गठबंधन, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में किसके पक्ष में है नंबर गेम
मुख्यमंत्री योगी ने 1112 कनिष्ठ सहायक व 22 एक्सरे टेक्नीशियन को दिया नियुक्ति पत्र