फिरोजाबाद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को अपनी ही पत्नी की हत्या में वांछित अभियुक्त योगेश दीक्षित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी योगेश का गुरुवार देर रात अपनी पत्नी अर्चना के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच तकरार काफी बढ़ गई। आरोप है कि पति योगेश ने किसी भारी वस्तु से पत्नी अर्चना के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हत्यारोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय ने पुलिस टीम के साथ सूचना कर पत्नी की हत्या में वांछित हत्यारोपी योगेश दीक्षित पुत्र विनोद निवासी पैंड़त थाना एका जनपद फिरोजाबाद हाल पता श्रीराम कालोनी थाना उत्तर को श्रीगिर्राज धाम कालोनी की पुलिया के पास थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह बोले- बच्चे सनी लियोनी की वीडियो देखते हैं, माता-पिता को कोई फर्क नहीं पड़ रहा…
क्या सीमा हैदर के शौहर गुलाम ने कर ली दूसरी शादी? वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
साहीवाल गाय ने एक ही बार में दिए 23 भ्रूण,बीएचयू बरकछा की उल्लेखनीय उपलब्धि
Aaj ka Vrishchik Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल वृश्चिक राशि के जीवन में आने वाला है बड़ा मोड़, क्या आप तैयार हैं?
अंजू जैन: भारत की भरोसेमंद विकेटकीपर, जिनके सामने पिता ने रखी थी शर्त