जबलपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र हाईकोर्ट की जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने जमीन विवाद के मामले में एडीशनल कमिश्नर सागर द्वारा विरोधी पक्ष को वाट्सऐप पर नोटिस भिजवाकर की जा रही सुनवाई पर रोक लगा दी है. मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद अनावेदकों को नोटिस जारी करते हुए यह अंतरिम आदेश पारित किया.
दरअसल मप्र के सागर जिले के खुरई में रहने वाले दिनेश कुमार दुबे ने सागर के अतिरिक्त संभागायुक्त की कोर्ट में संपत्ति विवाद से संबंधित एक अपील के लिए याचिका दायर की है. जिसमें कहा है कि मामले के कुछ विरोधी पक्षकार जो Uttar Pradesh निवासी हैं, उन्हें वाट्सऐप पर नोटिस भेजकर एडीशनल कमिश्नर द्वारा सुनवाई की जा रही है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डीके त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि सिर्फ वाट्सऐप पर मैसेज भेजने से नोटिस तामील नहीं माना जा सकता. संबंधित पक्षकार ने मैसेज देखा या नहीं, इस पर विचार किए बिना मामले पर अंतिम सुनवाई करना अनुचित है. इस पर हाईकोर्ट ने अपील की सुनवाई पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. उक्त निर्देश शुक्रवार को दिए जाने की जानकारी सामने आई है.
————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
138वां कैंटन मेला 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक क्वांगचो में आयोजित होगा
उज्जैन: भूत-प्रेत का साया बताकर महिला से बर्बरता, 8 आरोपी गिरफ्तार
गाजा में हमारे सैनिकों की तैनाती नहीं होगी: शीर्ष अमेरिकी कमांडर एडमिरल कूपर
प्राचीन गुरुकुलों में शिक्षित विद्यार्थी विश्व का नेतृत्व करते थे : रामदेव
बेटे के प्राण घातक हमले से मां की मौत, बहन घायल