बरेली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार की जमीन पर पनप रही लापरवाही को एंटी करप्शन टीम ने करारा झटका दिया है। शनिवार को टीम ने विद्युत विभाग में तैनात लिपिक (बाबू) अजीत कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता प्रथम के कार्यालय परिसर में की गई।
टीम को आरोपी के बैग से 1.76 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी भी बरामद हुई, जिसका कोई वैध स्रोत अजीत कुमार नहीं बता सका। इतना ही नहीं, पूछताछ में आरोपित कोई रसीद या आधिकारिक दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया।
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एंटी करप्शन टीम अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार के कार्यालय पहुंची। इसी दौरान अजीत कुमार रिश्वत की रकम ले रहा था। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। बाद में आरोपित के घर और कार्यालय पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
छापे के दौरान अजीत कुमार के बैग से बरामद 1.76 लाख रुपये ने टीम को चौंका दिया। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरी रकम अलग-अलग मामलों में ली गई रिश्वत की हो सकती है। आरोपित इस धनराशि का कोई पुख्ता हिसाब नहीं दे सका।
फिलहाल आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कम्प मच गया है। कर्मचारी दबी जुबान में अब यह चर्चा कर रहे हैं कि कार्रवाई की आंच कहीं और न पहुंच जाए।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
ˈयुवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
Crime News: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, लॉकेट पहनाने के बहाने ब्लैड से रेत दिया गला...
IND vs ENG 5th Test 5th Day: आखिरी दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें क्या है मौसम को लेकर पूर्वानुमान
ˈये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
नोएडा में ट्रैक्टर चोरों व पुलिस की बीच चली गोलियां, एक चोर घायल