इस्लामाबाद, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों के आज देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में छह सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह लोग पार्टी संस्थापक और दो साल से जेल में बंद अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। पंजाब में विपक्ष के उपनेता मोइन कुरैशी को भी हिरासत में लिया गया है। संघीय सरकार ने देशभर में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, लाहौर में सांसद फारुख जावेद मून, कर्नल शोएब, नदीम सादिक डोगर, ख्वाजा सलाहुद्दीन, अमीनुल्लाह खान और इकबाल खट्टक को गिरफ्तार किया गया है। पार्टी ने दावा किया है कि अधिकारियों ने लाहौर में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पार्टी नेताओं के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं।
इस बीच, रावलपिंडी में पुलिस ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं। शहर भर में 4,000 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) के आसपास भी विशेष व्यवस्था की गई है। रावलपिंडी में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इमरान खान पिछले दो साल से अदियाला जेल में बंद हैं। अदियाला जेल की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस दौरान पंजाब रेंजर्स को जेल के आसपास तैनात करने का फैसला किया गया है।
खैबर-पख्तूनख्वा में भी पीटीआई समर्थकों ने प्रदर्शन किया है। पीटीआई समर्थकों का एक काफिला तहसील टाल से हंगू की ओर बढ़ रहा है।
बलूचिस्तान में पीटीआई नेता अहसान अयाज खेत्रान के नेतृत्व में बलूचिस्तान और पंजाब को जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
————–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, 'टार्जन: द वंडर कार' की दिलाई याद
दो मर्दों के बीच पनपा प्यार, फिर आई 'सौतन' बनकर तीसरी मौजूदगी… आखिर में जो घटा, सब रह गए सन्न…
आरबीआई ने बेहतर मानसून के चलते चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई अनुमान में की भारी कटौती
सुप्रीम कोर्ट से एल्विश यादव को राहत, सांप के जहर से जुड़े मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक
Central Govt Scheme: पहले बच्चे के जन्म पर 5,000 रुपये, दूसरी संतान लड़की होने पर 6,000 रुपये; क्या है सरकार की योजना?