जयपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर और कोटा में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी रुक-रुक कर जारी रही। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, अजमेर, नागौर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ सहित कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
इधर बुधवार को दोपहर बाद जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, भरतपुर, अजमेर और पाली सहित कई जगह हल्की बरसात हुई। झालावाड़ में दो इंच पानी बरसा। जयपुर में शाम को हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ टूट गए और देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के गादेरी गांव में रामदेवरा यात्रा पर निकले तीन श्रद्धालुओं की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को छह युवकों का समूह यात्रा के लिए निकला था। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे तेज गर्मी के चलते वे हाथ-मुंह धोने के लिए गड्ढे में उतरे, लेकिन तीन युवक डूब गए। मृतकों की पहचान नागौर जिले के मेड़ता के डांगावास गांव निवासी नरेंद्र (20) पुत्र लक्ष्मणराम जानी, सचिन (19) पुत्र अशोक और लखन उर्फ लकी (16) पुत्र जगदीश के रूप में हुई है।
पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज हुई। सिरोही के आबूरोड में 31 मिमी, झालावाड़ के झालरापाटन में 50 मिमी, मनोहरथाना में 28 मिमी, अकलेरा में 45 मिमी और झालावाड़ शहर में 46 मिमी पानी बरसा। प्रतापगढ़ के धरियावद में 28, बांसवाड़ा के केसरपुरा में 21, राजसमंद के खमनोर में 10 और चित्तौड़गढ़ के कपासन में 20 मिमी बारिश दर्ज हुई। उदयपुर के बारापाल में 14, गोगुंदा में 12, श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में 16, कोटा में 19.5, जालोर में 18.5, बारां के किशनगंज में 25 और डूंगरपुर के गलियाकोट में 15 तथा चिखली में 12 मिमी बरसात दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
खुशखबरी! ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन का हाेगा संचालन
सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए रैपिडो पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन निर्माण को मिली मंजूरी
भोपाल : राजधानी में नौवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, रात को सोया, सुबह उठा ही नहीं
भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपी मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर