हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के ढाढेकी गांव में एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने 14 लाख से अधिक कीमत के जेवर और 25 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव निवासी किसान मदनपाल सिंह गांव में अपने परिजन के साथ रहते हैं। बताया गया कि रात को वह अपने परिजनों के साथ घर में सोये हुए थे। इस दौरान रात के समय घर की चारदीवारी फांदकर चोर उनके घर में घुस आए और यहां अलमारियों में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। सुबह करीब छह बजे मदनपाल की नींद खुली तो उन्हें सामान उलट पुलट मिला।
इसके बाद परिजनों को जगाकर उन्होंने अलमारियां चेक की तो उसमें मौजूद लाखों के जेवर और नकदी गायब मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चोर 14 लाख से अधिक कीमत के जेवर और 25 हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए हैं। मदनपाल की ओर से मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
गुरुग्राम : ईडी ने बीपीटीपी लिमिटेड के खिलाफ फेमा उल्लंघन मामले में कसा शिकंजा
जरूरी नहीं हर मुद्दे का समाधान आंदोलन से हो, बातचीत है अच्छा विकल्प : मुफ्ती वजाहत कासमी
'द बंगाल फाइल्स' स्टार अनुभा अरोड़ा ने की विवेक रंजन की तारीफ, बताया कैसे की अपने किरदार की तैयारी
गुजरात में गणेशोत्सव के बीच गरबा की तैयारियां, 'बाबा वेंगा' अंबालाल पटेल ने की टेंशन बढ़ाने वाली भविष्यवाणी
चाय पीना आदत नहीं, शरीर के लिए रोज़ का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..`