जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के दस वर्षीय प्रतिभाशाली छात्र विहान जैन ने अपनी मेहनत और लगन से नया इतिहास रच दिया। विहान ने एक मिनट में सर्वाधिक 119 किक्स लगाकर अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है। जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया। यह उपलब्धि एडजुडिकेटर संजय भोला “धीऱ” की मौजूदगी में प्रमाणित की गई।
विहान जैन पिछले चार वर्षों से शिवा क्लब में ताइक्वांडो का अभ्यास कर रहे हैं। वे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं और अब तक तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। हाल ही में अप्रैल माह में उन्होंने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए फेडरेशन कप में भी हिस्सा लिया। केवल दस वर्ष की आयु में विहान रोजाना चार घंटे अभ्यास करते हैं। उनका सपना है कि एक दिन वे भारत की तरफ से ओलंपिक्स में ताइक्वांडो खेल में भाग लें और देश का नाम रोशन करें।
शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के संस्थापक और स्वामी प्रदीप सिंह राघव विहान के मार्गदर्शक हैं। प्रदीप सिंह राघव स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण पदक विजेता ताइक्वांडो (2013) और साउथ एशियन स्वर्ण पदक विजेता मुए थाई (2013) खिलाड़ी रह चुके हैं। वे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट फोर्थ डैन धारक हैं और भारत ताइक्वांडो से नेशनल कोच लेवल-3 लाइसेंस प्राप्त कर चुके हैं।
प्रदीप सिंह राघव ने वर्ष 2018 से अब तक 30 हजार से अधिक बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया है, जिसमें से 30 से अधिक सरकारी स्कूलों में निःशुल्क मार्शल आर्ट्स कक्षाएँ भी आयोजित की गई हैं। वे पिछले 10 वर्षों से शिवा क्लब ऑफ मार्शल आर्ट्स का संचालन कर रहे हैं और निरंतर युवाओं को खेल, अनुशासन और आत्मरक्षा के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदीप सिंह राघव ने कहा कि विहान की मेहनत और लगन देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि वह भविष्य में भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा। उसका लक्ष्य ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना है और हम उसे इस दिशा में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।” विहान की इस उपलब्धि ने न केवल उनके माता-पिता और गुरुजन को गर्वित किया है बल्कि पूरे जयपुर शहर और राजस्थान को गौरवान्वित किया है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए मेहनत, अनुशासन और लगन का प्रेरणादायी उदाहरण है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जब अय्याश प्रिंसिपल नईम सैफी की कार पर टूट पड़ा छात्रों का हुजूम, कार को पलट-पलट कर तोड़ा
पति का नाम उजागर करने पर पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR, फिर चर्चा में आईं आरती पाल कौन
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां करˈ देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
हम तेजी से सुधार के लिए प्रतिबद्ध... पीएम मोदी की अध्यक्षता में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
'मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी', सीएम ने कहा- SCR से तेजी से होगा विकास, 241 करोड़ रुपये की दी सौगात