जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर में शहपुरा थाना क्षेत्र में sunday को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 281 और 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, कृष्ण उर्फ कृष्णा कुमार मरावी निवासी ग्राम भरद्वारा रैयत, मंडला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके साथी लगभग 15 दिन पहले रायसेन के गेरतगंज में मजदूरी करने गए थे. काम समाप्त होने के बाद वे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 16 जीए 1132 से अपने गांव लौट रहे थे. सुबह लगभग 4:30 बजे विमल वेयरहाउस के सामने अमन ढाबा के पास जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने तेज गति और लापरवाही से उनकी पिकअप को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कृष्णा कुमार के पीठ और जांघ में चोटें आईं, जबकि उसके साथी संतोष मरावी निवासी कुम्मी और काशीराम उइके निवासी भर, रारा माला मंडला को हाथ, पैर, सिर और शरीर में चोटें आईं.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?
Hyundai 2027 में पेश करेगी पहली भारतीय EV SUV और Creta Hybrid! बढ़ेगा ड्राइव का मजा
Sports News- विराट कोहली से मात्र इतने रन पीछे हैं रोहित, जल्द कर लेंगे बराबरी
ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम था भांजा, एक दिन गए मंदिर,` फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा
Diwali Special- इस दिवाली दोस्तो और रिश्तेदारों को दें ये गिफ्ट, मजा आ जाएगा