यमुनानगर, 1 मई . ‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर भाखड़ा ब्यास यूनियन शाखा जगाधरी संबंधित एटक द्वारा गेट पर एटक का झंडा फहराया व गेट पर बैठक की गई. गुरुवार को इस अवसर पर एटक के राज्य डिप्टी जनरल सचिव कामरेड हरभजन सिंह संधू ने बताया कि किस तरह से सरकार के द्वारा मजदूरों कर्मचारियों के हक में जो कानून देश आजाद होने से पहले व बाद में लड़कर प्राप्त किए थे उन्हें सरकार द्वारा चार लेबर कोर्ट के नाम पर वापस छीन गया है .
उन्होंने बताया कि यमुनानगर व जगाधरी की फैक्ट्रियों में मजदूरों को 12 से 14 घंटे काम करना पड़ रहा है, लेकिन कोई ओवर टाइम नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों को उनकी कोई वेतन स्लिप नहीं दी जाती, ई.एस.आई, पी. एफ. , वेलफेयर फंड भी नहीं काटा जाता जिससे मजदूरों को सरकार से प्राप्त होने वाले लाभ भी प्राप्त नहीं होते . वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के हकों की रक्षा के लिए बनाए गए लेबर दफ्तर व स्वास्थ्य एवं फैक्ट्री दफ्तर केवल दिखावे के लिए रह गए हैं उनके अधिकारियों द्वारा मजदूरों के हक में बने कानून को लागू करवाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता . ना कभी ट्रेड यूनियन के नेताओं से किसी समस्या को सुनने या हल करने का प्रयास किया जाता है.
उन्होंने यह भी बताया कि असंगठित क्षेत्र के में काम कर रहे मजदूरों की और भी हालत खराब है जैसे कि भवन निर्माण में लगे मजदूरों के पंजीकरण के नाम पर लूट मची हुई है . उनकी 90 दिन की कार्य की पर्ची पर कोई भी अधिकारी हस्ताक्षर नहीं करता केवल उन मजदूरों का काम किया जाता है जो रिश्वत देता है . मजदूर दूर-दर की ठोकने खा रहे हैं.
इसके बाद भगत सिंह चौंक पर असंगठित मजदूरो की जनसभा हरदीप सिंह विर्क जिलाध्यक्ष एटक यमुनानगर की अध्यक्षता मे की गई. जिसमें मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का भव्य शुभारंभ, टेनिस क्रिकेट को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय पहचान
डीजीपी ने की नक्सल अभियान की समीक्षा, दिए कई निर्देश
सेल और इंडियन ऑयल ने विकसित किया स्वदेशी रोलिंग तेल
पुलिस कमिश्नर ने किया नवीनीकृत चौक थाने का लोकार्पण, अन्य थानों के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा
केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना के निर्णय पर भाजपा कार्यालयों में मना जश्न