पौड़ी गढ़वाल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में प्राकृतिक आपदा की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे ग्रामीणों के बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बने रहकर लोगों को की मदद के लिए करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। थलीसैंण क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण लापता हुए मजदूरों की तलाश में पुलिस दिन रात जुटी है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहां लगातार ऐसे कठिन समय में पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ दिन-रात सर्च अभियान,राहत व बचाव जैसे कार्यों में जुटी हुई हैं। बताया कि थलीसैंण में लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान बिना रुके अभी भी जारी है।
विषम परिस्थितियों, खराब मौसम और लगातार बरसात के बावजूद जवानों का हौसला कम नहीं हुआ है। वहीं अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस और एसडीआरएफ न केवल राहत सामग्री पहुंचा रही हैं, बल्कि प्रभावित परिवारों को मानसिक सहारा और सुरक्षा का भरोसा भी दे रही हैं।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
अब संजय कपूर की बहन मंधीरा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, भाई-बहन में 4 साल से नहीं थी बातचीत, रक्षा बंधन पर छलका दर्द
पाकिस्तान को लगी चोट तो तड़प उठा चीन... मुनीर के 6 जेट गिरने के खुलासे पर बौखलाए चीनी एक्सपर्ट, भारत से मांगा सबूत
मंजिष्ठा: त्वचा को चमकदार और खून को साफ करती हैं, ये जड़ी-बूटी
कियारा को छोड़ जाह्ववी कपूर का हाथ थाम रैंप पर उतरे सिद्धार्थ, 10000 क्रिस्टल से बना लहंगा पहन रानी लगीं हसीना
प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन के बाद अब विश्वामित्र कॉरिडोर बनने की उम्मीद जगी : राजकुमार चौबे