धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शनिवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
उपायुक्त ने मीलवां पंचायत का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने लोगों से संवाद किया और उनकी कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीलवां में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में ठहरे प्रभावित परिवारों से उन्होंने बातचीत की और खाने-पीने, स्वास्थ्य सुविधा व अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में किसी प्रकार की कमी न रहने पाए और प्रभावित परिवारों को समय पर भोजन, स्वच्छ पेयजल व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
इसके उपरांत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक मलेंद्र राजन भी उपस्थित रहे, जिनके साथ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से युद्धस्तर पर कार्य करें ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि प्रशासन बीबीएमबी के साथ लगातार संपर्क में है और जल स्तर की स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?