Top News
Next Story
Newszop

डॉक्टर सिकंदर कुमार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की परामर्श समिति में शामिल

Send Push

शिमला, 26 अक्टूबर . केंद्र की मोदी सरकार ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सम्बद्ध संसद सदस्यों की परामर्श समिति का गठन किया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार को परामर्श समिति में शामिल किया गया है. लोकसभा के 11 और राज्यसभा के छह सांसदों को समिति में जगह मिली है.

यह समिति वाणिज्य एवं उद्योग क्षेत्र से जुड़े मामलों पर गहराई से अध्ययन कर इनमें सुधार के लिए सरकार को सुझाव देती है. समिति की ओर से अर्थव्यवस्था के लिए वैकल्पिक नीतियों का भी सुझाव दिया जाता है. भारत में विनिर्माण आधार को मजबूती करने, आत्मनिर्भर बनने और विनिर्माण क्षमताओं व निर्यात में सुधार लाने की दिशा में भी ये समिति काम करती है.

डॉक्टर सिकंदर कुमार प्रख्यात शिक्षाविद और अर्थशास्त्री भी हैं. वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनकी पकड़ को देखते हुए परामर्श समिति में शामिल कर केंद्र सरकार उनके अनुभव का लाभ उठाएगी.

डॉक्टर सिकंदर कुमार दो अहम समितियों में भी शामिल

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में डॉक्टर सिकंदर कुमार संसद की दो अन्य अहम स्थाई समितियां में भी जिम्मा संभाले हुए हैं. डॉक्टर सिकंदर कुमार को शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल की स्थायी समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है. इसके अलावा वह स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की स्थायी समिति में भी शामिल हैं.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now