जींद, 8 मई . जींद के सफीदों में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पड़ोसी युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. मृतक का शव पशुबाड़े में लहू-लुहान हालत में मिला है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि सरफाबाद में एक पशु बाड़े में एक युवक खून से लथपथ शव पड़ा है. मृतक की पहचान सरफाबाद निवासी 28 वर्षीय पवन उर्फ मकी के रूप में हुई .
जिसके बाद डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल का नक्शा बनाकर जांच शुरू कर दी. हालांकि अभी तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मृतक पवन उर्फ मक्की तीनों भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था. वह सफीदों शहर में ही प्रॉपर्टी का काम करता था. उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
पुलिस ने मौके पर एक फावड़ा और दो बिंडे बरामद किए हैं. पुलिस ने शव को लेकर सफीदों के सिविल अस्पताल पहुंचाया है. डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक ने ही पवन उर्फ मक्की की पीट पीटकर हत्या की है और इसके बाद वह फरार हो गया.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
समय आने पर सरकार से कई सवाल पूछे जा सकते हैं: राशिद अल्वी
आंध्र प्रदेश में 3,600 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, टीडीपी सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने लिखा पत्र
बंगाल : पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई कैबिनेट बैठक
रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने नए पोप, अपने पहले संदेश में क्या कहा
भारत ने पाकिस्तानी AWACS मार गिराया? जानें कितना खतरनाक है यह आसमानी आंख