दुमका, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (जेएसएसीएस) के परियोजना निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को पीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र और शिक्षकों के लिए सेंसीटाईजेशन कम कैपसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन बायोकेमिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ शशिबाला नाग ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी और एड्स के संक्रमण, उसके बचाव और उपचार से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करना था. ताकि अधिक से अधिक लोगों की समय पर जांच हो सके. साथ ही उन्हें एंटी रेट्रो वायरल थेरपी (एआरटी) से जोड़ा जा सके. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूक रहने, समय पर जांच कराने और समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण फैलाने की अपील की.
कार्यक्रम के माध्यम से लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया.
इस अवसर पर जेएसएसीएस, रांची की ओर से डॉ देवाशीष चक्रवर्ती (डिप्टी डायरेक्टर, मेनस्ट्रीमिंग), सरिता दास (सीबीओ, Jharkhand), डॉ ऋचा झा (चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर एआरटीसी), डॉ अनूप (चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका एआरटीसी), डॉ अनिल पूर्ति (एचओडी, फार्माकोलॉजी), डॉ विकास (एचओडी, माइक्रोबायोलॉजी), डॉ मृणाल श्रीवास्तव (एचओडी, कम्युनिटी मेडिसिन) सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

जिन्हें कचराˈ समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये﹒

1 मिनटˈ में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 8 नवंबर 2025 :आज गणेश चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

लखनऊ में बेटी ने मां को नींद की गोलियां देकर इंस्टाग्राम पर लड़के से की बात

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद




