वाराणसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद में कपसेठी थाना पुलिस ने फरार गैंगस्टर शशिकांत सिंह उर्फ विक्की को Monday को बाराडीह मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गैंगस्टर ने स्वीकार किया कि वह कुख्यात पशु तस्कर पंकज यादव के गिरोह से जुड़कर लंबे समय से संगठित रूप से पशु तस्करी में संलिप्त है.
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन ने बताया कि बीती 9 अप्रैल को कपसेठी क्षेत्र के ग्राम सकलपुर में पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट वाला ट्रक को रोका था, जिसमें 17 गोवंश (15 गायें व बछड़े) को वध के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से गिरोह के सरगना पंकज यादव और शशिकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अजय यादव और विशाल यादव उर्फ शनि फरार हो गए थे. ट्रक से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई थी. इस मामले में आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान शशिकांत की संलिप्तता प्रमाणित पाई गई, जिसके बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. हाल ही आरोपित जमानत पर रिहा होकर आया था और फिर पशु तस्करी में लिप्त हो गया.
उस पर गैंगस्टर की कार्यवाही आज फिर पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपित गैंगस्टर शशिकांत ने यह भी बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से अवैध पशु तस्करी में लिप्त है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपितों की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मुकेश अंबानी की कंपनी को मिली नए टोल सिस्टम की जिम्मेदारी, अब कैसे कटेगा आपका पैसा? जानिए
Hanuman Beniwal लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे ये मामला, कर दिया है ऐलान
चोरी-छिपे लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड,` सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार