रांची, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बीआईटी मेसरा में कार्यरत सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी के दौरान हुई मौत के बाद sunday को आक्रोशित ग्रामीणों ने बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य गेट को जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण और गार्ड के परिजनों ने गेट पर शव रखकर १२ घंटे तक गेट को जाम रखा.
आक्रोशित लोगों ने यह आंदोलन सुबह 10 बजे से ही शुरू किया था और खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी है.
जानकारी के अनुसार, नया टोली निवासी योगु महतो (जो विस्थापित परिवार से था) की चार अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने मौत के कारण की जांच किए बिना ही शव को अस्पताल से घर भेज दिया.
Jharkhand लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि यह घटना विस्थापितों के प्रति बीआईटी प्रबंधन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण शव के साथ न्याय की मांग को लेकर गेट पर डटे हैं, लेकिन न तो वीसी और न ही रजिस्ट्रार वार्ता के लिए सामने आए हैं. आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कमलेश राम, संजय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हैं.
थाना प्रभारी संजीव ने बताया कि बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Trump Warning To Hamas: 'हमास ने गाजा शांति समझौता न किया तो बहुत खूनखराबा होगा', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी चेतावनी
झारखंड कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नई टीम पर विवाद, कोडरमा में विरोध शुरू
जनसंघ के संस्थापक कैलाशपति मिश्र की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, सादगी और समर्पण की मिसाल
जमशेदपुर की सिटी बसें कबाड़ बन गईं, झारखंड पर्यटन निगम नीलामी के लिए तैयार
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! जानें परिवार की खुशी के बारे में