जम्मू, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई रामबन के अध्यक्ष डॉ. रामपरशाद सिंह मनहास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद मुख्तार मनहास से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में हुई ट्रांसफर ड्राइव और जिले के हेंगिंग स्कूलों में विषय-विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की सराहना करते हुए शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों को भी उठाया। डॉ. मनहास ने सीईओ का स्वागत गुलदस्ता, संगठनात्मक कैलेंडर और पत्रिका भेंट कर किया। उन्होंने वार्षिक ट्रांसफर ड्राइव (एटीडी) में 196 जनरल लाइन शिक्षकों की नई जगहों पर तैनाती को दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा स्तर सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया। जिला महासचिव पवन किशोर ने मांग की कि ट्रांसफर नीति को शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरूप हर साल लागू किया जाए। जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने पहाड़ी जिले में जमीनी स्तर की शिक्षा को मजबूत करने के लिए विशेष पहल की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. मनहास ने एटीडी सूची से जुड़े कुछ चिंताओं का भी जिक्र किया, जिनमें कठिन जोन में शिक्षकों की बार-बार तैनाती, सबसे कठिन क्षेत्रों में लंबे समय से कार्यरत स्टाफ का स्थानांतरण न होना, और स्थानांतरण के बाद रिक्तियों की पूर्ति न होना शामिल है। उन्होंने बीएलओ स्थानांतरण और अन्य शिक्षक-विशेष शिकायतों पर भी चर्चा की। सीईओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वास्तविक शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। बैठक में राकेश कुमार, विपिन शर्मा, जीप सिंह, परमजीत सिंह, गरीब सिंह, संजय कटोच सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के मामले पर सुनवाई में पहलगाम पर क्या कहा
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म फिर फिल्मी स्टाइलˈ में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया यहांˈ लोग खुद पीते हैं सांप का ज़हर वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
नाश्ता छोड़ने की गलती बन सकती है 4 बड़ी बीमारियों का कारण, जानें ब्रेकफास्ट का सही समय
LNS vs TRT Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल