बस्ती, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परसरामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की मार्फीन के साथ दंपति को गिरफ्तार किया है। दंपति लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि थाना परसरामपुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार (यूपी 32 एचएन 4983) को रोककर तलाशी ली। कार की सीट के नीचे प्लास्टिक के थैले से एक किलो 10 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने मादक पदार्थ समेत कार को कब्जे में लेकर दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्ताें ने अपना नाम परसरामपुर थाने के अरजानीपुर गांव निवासी राम अधार और उसकी पत्नी गुड़िया बताया है। अपना जुर्म स्वीकारते हुए दोनों ने बताया कि झोले में बरामद मादक पदार्थ गोंडा जिले के लालपुर से लेकर आए थे। वह मादक पदार्थ की तस्करी करके उससे माेटी कमाई करते थे। गिरफ्तार दंपति के गिरोह में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं।
—————-
(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी
You may also like
सोनू वालिया ने खोला राज, पहले मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट में मिली थी इतनी फीस
सिंगापुर में रजनीकांत का जादू, फर्म ने वर्कर्स को 'कुली' देखने के लिए दिया पेड हॉलिडे
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआˈ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
ग्रेटर नोएडा में उ.प्र. इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से
हिसार : हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, आराेपियाें पर होगी कार्रवाई