भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संसद परिसर में धूमधाम से शुरू हुई। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले शुरू हुई इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के सभी सांसद शामिल हुए। लेकिन इस बार सबकी नजरें पीएम मोदी के उस खास अंदाज पर टिकीं, जो एक बार फिर चर्चा में है।
सादगी में छिपी ताकतकार्यशाला के दौरान पीएम मोदी का वही सादा और जमीन से जुड़ा अंदाज देखने को मिला। वह न तो मंच पर थे और न ही किसी खास जगह पर। बल्कि, वह एक साधारण सांसद की तरह सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आए। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। लोग इसे उनकी सादगी और कार्यकर्ता भावना का प्रतीक बता रहे हैं।
कार्यशाला में क्या हुआ खास?रविवार सुबह शुरू हुई इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए जमकर तारीफ की। इसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सांसदों को जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने चुपचाप सबसे पीछे बैठकर सबकी बातें सुनीं। गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन ने इस खास पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा, “सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यही है भाजपा की ताकत। यहां हर कोई कार्यकर्ता है।”
सोशल मीडिया पर छाया पीएम का अंदाजएनडीए सांसदों की कार्यशाला में आख़िरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ये शक्ति है भाजपा की हर कोई कार्यकर्ता है यहाँ संगठन मैं @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/lAeuok818C
— Ravi Kishan (@ravikishann) September 7, 2025
पीएम मोदी की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग उनकी सादगी और कार्यकर्ता भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह तस्वीर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच, बल्कि आम लोगों में भी चर्चा का विषय बन गई है। कई यूजर्स ने इसे नेतृत्व का अनोखा उदाहरण बताया है, जहां एक देश का प्रधानमंत्री सादगी के साथ सबसे पीछे बैठकर अपनी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाता है।
You may also like
10वीं पास युवक` ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
यमुना सिटी में मेडिकल डिवाइस पार्क को निवेशकों का ध्यान
सुशासन का मिले सबको लाभ, यही हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री नकली हिंदू: शौकल अली
Apple iPhone 17 के नए फीचर्स और प्री-ऑर्डर की जानकारी