काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में बिना अनुमति जुलूस निकालने और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। विभिन्न विभागों के साथ मिलकर प्रशासन ने उस गली में भारी पुलिस बल के साथ पीले पंजे (जेसीबी) का इस्तेमाल कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया, जहां अवैध रैली निकाली गई थी। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दिखाई सख्तीपुलिस ने भी इस मामले में कोई ढील नहीं बरती। नगर निगम मेयर पद के पूर्व प्रत्याशी नदीम अख्तर, हनीफ गांधी और दानिश चौधरी सहित 400-500 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता नदीम अख्तर समेत सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। इन गिरफ्तारियों ने पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है।

बीते रविवार की रात मोहल्ला अल्ली खां में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों नाबालिग युवकों ने “आई लव मुहम्मद” के नारे लगाते हुए एक सुनियोजित रैली निकाली। इस रैली के लिए पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जब बांसफोड़ान चौकी प्रभारी मनोज धौनी और अन्य पुलिसकर्मियों ने रैली के आयोजकों से अनुमति पत्र मांगा, तो युवक भड़क गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
पथराव और हिंसा का मंजरदेखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। बड़ी संख्या में युवक मौके पर जमा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मौके पर भीड़ को शांत करने पहुंचे एसएसआई अनिल जोशी के साथ भी कुछ उपद्रवियों ने मारपीट की और उनकी वर्दी का स्टार वाला फ्लैप फाड़ दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जसपुर और बाजपुर से अतिरिक्त पुलिस टीमें बुलाई गईं, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया।
You may also like
Asia Cup 2025 Super Fours Match-4th: भारत बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
कौशाम्बी में शाबरीन बनी सीता,अभिषेक संग लिए सात फेरे
उज्जैन में पिता ने बच्चे को कार के गेट पर लटकाया, वीडियो वायरल
क्या आप जानते हैं शराब पीने` के बाद लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े: ब्रजेश पाठक