प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की धमाकेदार शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
जीविका दीदियों से बातचीत में पीएम ने कहा, ‘अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते, तो क्या आज हम इतने पैसे सीधे आपके खाते में भेज पाते? आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे। कोई एक पैसा भी नहीं मार सकता। पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता था। एक भाई तब ही खुश होता है, जब उसकी बहन स्वस्थ हो, परिवार खुश हो। आज आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश मिलकर बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’
पीएम ने आगे कहा, आज हमारी बेटियां बड़ी संख्या में फोर्स और पुलिस में शामिल हो रही हैं। आज हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। हमें वो दिन भी नहीं भूलने चाहिए, जब बिहार में राजद की सरकार थी। अराजकता की सबसे ज्यादा मार मेरी बिहार की माताओं ने ही झेली है। उस समय सड़क, पुल-पुलिया का नाम तक नहीं था, इन चीजों से सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को ही होती है। राजद के राज में बिहार में खौफ था। नक्सली आतंक बेहिसाब था। इसका दर्द सबसे ज्यादा महिलाओं को सहना पड़ता था। आज जब नीतीश जी के नेतृत्व में कानून का राज लौटा है, तो सबसे ज्यादा राहत महिलाओं ने महसूस की है। आज बेटियां बेखौफ होकर घर से निकलती हैं।
नीतीश बोले- वो हटा तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दियानीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। 24 नवंबर 2005 से जब से NDA की सरकार बनी, हम काम में लगे हैं। अब बिहार में कानून का राज है। हमने शुरू से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।’ नीतीश ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये तो हट गया था 7 साल के बाद तो पत्नी को बना दिया सीएम। इससे पहले कोई ऐसा किया था। वो केवल अपने परिवार को देखते हैं। हमलोग जनता के लिए काम करते हैं। हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है।’
You may also like
सोयाबीन उत्पादक किसानों को लाभान्वित करेगी भावांतर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मौलाना तौकीर रजा का ऐलान! 'नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों से होगा हिसाब, धरना नहीं देश जाम करेंगे'
गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्या में फरार जुबैर मुठभेड़ में मारा गया
लद्दाख से जोधपुर तक..... लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार सोनम वांगचुक जोधपुर जेल में शिफ्ट, हाई सिक्योरिटी वॉर्ड में 24 घंटे रहेगी नजर
LPG सिलेंडर चाहिए? व्हाट्सएप पर ये नंबर सेव करें और तुरंत हो जाएगी बुकिंग, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस