चंदौली: मेरे घर में कौन बाहरी लोग आ रहे हैं, यह पूछना मेरा हक है या नहीं? बस यही सवाल पूछने की कीमत एक व्यापारी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उत्तर प्रदेश के केशवपुर गांव में रहने वाले 46 साल के मनोज कुमार गोड़ ने सोमवार को तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने डेढ़ मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में मनोज कहते हैं, “भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा… पत्नी ने मेरी ही बेटी से मुझे पिटवाया।”
क्या है पूरा मामला?
सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में रहने वाले मनोज कुमार गोड़ कैली रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने दरवाजा खोला तो मनोज कुर्सी पर खून से लथपथ बैठे मिले, पास में एक तमंचा पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से 315 बोर का तमंचा बरामद किया।
पुलिस की जांच में क्या सामने आया?
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। घटनास्थल से बरामद वीडियो में मनोज ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस को मिला तमंचा अवैध है, और इसकी जांच की जा रही है कि यह मनोज के पास कैसे पहुंचा। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, और वे भी ज्यादा कुछ नहीं बता रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
आत्महत्या से पहले वीडियो में क्या बोले मनोज?
मनोज ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में कहा, “हैलो दोस्तों, आज हमारी जिंदगी का आखिरी दिन है। ये जो घूरन प्रसाद की लड़की है, इसने मेरे घर को बर्बाद कर दिया। मेरी बेटी को मेरे खिलाफ भड़काकर मुझे पिटवाया। भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा?” वीडियो में मनोज ने यह भी कहा कि घर में बाहरी लोगों को बुलाने का विरोध करने पर उनकी बेटी ने उनके साथ मारपीट की। वीडियो में उनकी दाहिनी आंख के पास सिर से खून बहता दिख रहा था।
रक्षाबंधन पर शुरू हुआ था विवाद
पड़ोसियों के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन मनोज और उनकी पत्नी के बीच तनाव शुरू हुआ था। मनोज आदिवासी दिवस के एक कार्यक्रम में गए थे, जबकि उनकी पत्नी राखी बांधने के लिए मायके जाना चाहती थीं, लेकिन मनोज उन्हें नहीं ले गए। इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। सोमवार को किसी बाहरी व्यक्ति को घर लाने को लेकर फिर से विवाद हुआ। पड़ोसियों का कहना है कि इससे पहले परिवार में किसी बड़े झगड़े की बात सामने नहीं आई थी।
You may also like
स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज लोहाघाट में लीगल एंड क्लीनिक की शुरुआत
धार्मिक आयोजनाें से समाज में जागृत होती है अध्यात्म और संस्कृति की चेतना: रविन्द्र पुरी
बारिश से चंडी पुल की एप्रोच रोड धंसी, डायवर्ट हुआ ट्रैफिक
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, अलर्ट जारी
शासकीय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लापरवाह कर्मचारियों पर हाेगी कार्रवाई : अजीत कुमार